मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13,164 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 346 लोगों की इससे मौत हो गई। मगर 9,011 कोरोना मरीज एक दिन में इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के नए मामले के सामने आने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 28 हजार 642 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 हजार 33 लोगों की मौत चुकी है। राज्य में अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 881 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल सक्रिय केस के मामले 1 लाख 60 हजार 413 है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,333 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 182 हो गई।
कुल संक्रमितों की संख्या अब 50,231 है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कम से कम 2,151 लोग संपर्क के जरिए इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 52 लोगों के संपर्क स्रोत की जानकारी का अभी पता नहीं चला है। संक्रमितों में 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं। विभिन्न अस्पतालों में अब 17,382 लोगों का इलाज चल रहा है और 32,611 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 1,217 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई।