अक्टूबर में होनी थी 10वीं व 12वीं की पुनःपरीक्षा अब स्थगित

Update: 2020-09-03 14:40 GMT

मुंबई. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों की अक्टूबर में होने वाली पुनःपरीक्षा नहीं होगी. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इसकी घोषणा की है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अक्टूबर में होने वाली परीक्षा को भी टाल दिया गया है.

अब परीक्षा कब होगी इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.वैसे तो दसवीं की पुनःपरीक्षा जून-जुलाई महीने में आयोजित की जाती है, लेकिन इस वर्ष यह मुमकिन नहीं था.अक्टूबर में भी पुनःपरीक्षा का अयोजन किया जाता है, लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा को भी टाल दिया है. राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष शकुंतला काले ने कहा कि 10वीं और 12वीं की पुनः परीक्षा को लेकर शिक्षा मंडल ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

Similar News