4 घंटे में 100 सवाल, कहा निर्दोष हूं

Update: 2020-07-24 13:12 GMT

नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के मामले में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली सुनवाई में उनसे करीब 100 सवाल पूछे गए। ज्यादातर सवालों के जवाब में आडवाणी ने कहा कि उस समय की कांग्रेस सरकार ने उन्हें साजिशन फंसाया था। वे पूरी तरह निर्दोष हैं। इस प्रकरण में अब दो आरोपियों के बयान दर्ज होना बाकी हैं। गुरुवार को मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज हो चुका है। उन्होंने भी खुद को निर्दोष बताया था। अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के मामले में 6 दिसंबर 1992 को थाना राम जन्मभूमि में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीबीआई ने 49 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। चार्जशीट में आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह, अशोक सिंघल, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा समेत 13 नेताओं के नाम हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 8 मई को सीबीआई की विशेष कोर्ट को 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने का भी आदेश दिया था।

Similar News