आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरींग, दिल्ली में आप 4 कांग्रेस 3 पर लडेगी चुनाव

Seat sharing between AAP and Congress, AAP 4 will contest against Congress 3 in Delhi;

Update: 2024-02-24 07:45 GMT

इंडिया गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर जो पसोपेश थी वह अब दूर होती हुई नजर आ रहीं है। अभी हाल हीं में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटो को लेकर स्तिथी स्पष्ट हो चुकी है, तो वही आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया में जानकारी दी, दिल्ली में आप 4 सीटो पर तो कांग्रेस 3 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इसी के साथ हरयाना में आप 1 पर चुनाव लडेगी तो वहीं गुजरात में 2 सीटो पर आप और बाकी कि बची सीटो पर कांग्रेस लडेगी जबकी चंडीगढ की 1 सीट और गोवा की 2 सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव में लडेंगे।  

Tags:    

Similar News