विमान में बम की सूचना मिलने के बाद मचा हड़कंप मची दहशत, बम निरोधक दस्ता मौके पर, कल की फ्लाइट की आज उड़ान
इंडिगो की फ्लाइट में बम : पटना से दिल्ली की फ्लाइट में जैसे ही गुरप्रीत नाम का युवक चढ़ा, उसने कहा कि उसके बैग में बम है। इसके बाद फ्लाइट के अंदर अफरातफरी मच गई। बाद में जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कोई बम नहीं मिला। फिलहाल गुरप्रीत को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन फ्लाइट (E6 2126) ने उड़ान नहीं भरी सभी यात्रियों को आज फ्लाइट की पूरी जांच के बाद भेजा गया।;
पटना: बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान (E6 2126) में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके तुरंत बाद विमान को खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। फिलहाल जांच चल रही है। इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में 134 यात्री सवार थे। इसे रात 8.20 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन अब हर दिशा में विमान की जांच की जा रही है, फ्लाइट की रात्रि उडान को रद्द कर दिया गया था। पूरे मामले में पटना से दिल्ली की फ्लाइट में चढ़ते ही गुरप्रीत नाम के युवक ने कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद फ्लाइट के अंदर अफरातफरी मच गई। बाद में जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कोई बम नहीं मिला। फिलहाल गुरप्रीत को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है. एहतियात के तौर पर, सभी यात्रियों के विमान से उतरने के बाद सभी यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई।
बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर कोहराम मच गया। जिसके बाद सुरक्षा के लिए पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और गहन जांच की गई. इंडिगो की यह फ्लाइट (E6 2126) रात 8:20 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। जिसे अब रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी को मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट को दूसरे दिन शुक्रवार को रवाना करने का तुरंत निर्णय लिया गया। अधिकारी ने कहा कि सभी यात्रियों की जांच की गई और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ान रद्द कर दी गई है। सुरक्षाकर्मी और बम निरोधक दस्ता पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो की उड़ान की जांच कर रहे हैं। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम की सूचना मिलने के बाद पटना जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी चंद्रशेखर और एसएसपी मानवजीत ढिल्लों भी सभी गतिविधियों पर नजर रखे थी। पटना जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति ने खुद कहा था कि वह अपने बैग में बम लेकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। इसके बाद सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी हरकत में आ गए, पूरी जांच की गई कुछ नहीं आया सामने गिरफ्तारी युवक ने ऐसा क्यों कहा उससे पूछताछ की जा रही है।