एक और सिंदूर कांड का वीडियो हुआ वायरल!! मामला पहुंचा पुलिस थाने युवक पहुंचा अस्पताल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, शादी में पति की जगह प्रेमी ने भरी युवती की मांग, लड़की पक्ष के लोगों ने पीटकर प्रेमी को पहुंचाया अस्पताल
भोपाल: सोशल मीडिया पर वायरल होता यह वीडियो है मध्य प्रदेश मुबारकबाद का जो तेजी से वायरल हो रहा है। मिला जानकारी के मुताबिक "सिंदूर कांड" मामला मध्य प्रदेश मुबारकबाद का है लड़की को उसके ही विवाह समारोह में जयमाला और मांग में सिंदूर भरने वाला उसका तथाकथित प्रेमी है। पिटाई के बाद अस्पताल पहुंचे शख्स ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने कहा था मेरे जयमाल के दौरान मंडप में आकर मेरी मांग भर देना आगे का कुछ नहीं बताया था इसके लिए मैं चुप रहा।
पिटाई के बाद अस्पताल में कराह से प्रेमी को लडकी वालों ने कुछ इस तरह पीटा कि उसका चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा है। लडके ने दावा किया कि उसका 14 महीने से लडकी के साथ अफेयर चल रहा था। उसके घर वालों ने उसकी शादी जल्दी जल्दी में किसी और से तय कर दी घरवालों का विरोध नहीं कर पाई तो उसने मुझसे ऐसा कहने के लिए कहा मैंने कर दिया। लडके ने कहा कि लडकी के घर वाले हमारी शादी को लेकर नहीं मान रहे थे हम दोनों शादी करना चाह रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंच गया है पुलिस ने दोनों तरफ की तहरीर ले ली है मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल युवक का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।