काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, अब लासलगांव और नांदगांव में करेगी हॉल्ट
मुंबई: रावसाहेब दादाराव पाटrल दानवे, रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री और डॉ. भारती प्रविण पवार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, नांदगांव में (वीडियो लिंक के माध्यम से) दिनांक 14.8.2022 को एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के हाल्ट पर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रावसाहेब दादाराव पाटील दानवे, रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री, भारत सरकार और डॉ. भारती प्रविण पवार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार, नांदगांव से (वीडियो लिंक के माध्यम से) आज दिनांक 14.8.2022 को 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के हॉल्ट पर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एवं स्वागत भाषण दिया और मंडल रेल प्रबंधक, भुसावल मंडल श्री राजेश कुल्हारी ने आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर मुख्यालय के अधिकारी वीडियो लिंक से तथा भुसावल मंडल के अधिकारी नांदगांव स्टेशन पर उपस्थित थे। निम्नलिखित तीन ट्रेनों को दिनांक 14.8.2022 से प्रायोगिक आधार पर 6 महीने की अवधि के लिए नांदगांव में 2 और लासलगांव में 1 गाड़ी का हाल्ट प्रदान किया गया है।
नांदगांव में
15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.29 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.30 बजे प्रस्थान करेगी.
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 11.39 बजे
नांदगांव पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी
22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 05.04 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी.
22178 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस 05.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी.
लासलगांव
11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 17.37 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 17.38 बजे प्रस्थान करेगी.
11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 17.59 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 18.00 बजे निकलेगी.
नोट: उपरोक्त सभी ट्रेनों की यात्रा दिनांक 14.8.2022 से शुरू हो रही है और यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।