दुनियाभर में हो रही इस शादी की चर्चा..
This marriage is being discussed all over the world..;
आज मे आप को एक ऐसे शोदी के बारे में बताऊंगा जीस शादी की चर्चा पूरी दूनिया मे हो रही है,जिस शादी में पैसा पानी की तरह बहाया गया हो ,जीस शादी में पूरे देश की जनता 10 दिनो तक उत्सव मनाई हो, जहा दूनियाभर के राजनितीक हसतियों से लैकर बिलिनियर्स ने शिरकत कि हो.
जी हा हम बात कर रहे , ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के पुत्र की शादी कि ,जीसने पूरे देश को एक महान और शानदार उत्सव में डाल दिया है। इस अद्वितीय शादी समारोह में 10 दिनों तक चलने वाले अनगिनत आयोजन हुए हैं,
इस विशेष अवसर पर, दुल्हे का पिता, यानी सुल्तान हसनल बोलकिया, ने एक भव्य समारोह में बेटे की शादी को संबोधित किया और दुनिया भर के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को इस धारावाहिकता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस 10 दिनों तक चलने वाले शादी समारोह में संगीत, नृत्य, रंग-बिरंगे वस्त्र, और खासकर खानपान की चीजे इस शादी में है। इस शादी के समापन पर एक विशेष विराट आगमन और प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया है, जिसमें ब्रुनेई के सुल्तानी वाहनों का शानदार प्रदर्शन हुआ है।
आप को बतादे की ब्रुनुई के इस राज घराने के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है,जिसमे सुलतान का महल 14 सो कमरों वाला है, इतने धन दोलत होने के बावजूद प्रिंस मतीन का दील एक आम लड़की पर आया, प्रिंस मतीन के बारे में कहा जाता है की उन्हें ठाट-बाट ज्यादा पसंद नहीं है ,और यही कारण है की प्रिंस की शादी एक आम लडकी से हो रही है।