सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज कर दी थी धमकी, रिया ने दो लोगों पर दर्ज कराई FIR

Update: 2020-07-19 09:47 GMT
सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज कर दी थी धमकी, रिया ने दो लोगों पर दर्ज कराई FIR
  • whatsapp icon

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। बीते दिनों रिया को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में रिया ने सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में सामने आया कि रिया ने दो इंस्टाग्राम यूजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनके द्वारा की गई शिकायत के बारे में खुद पुलिस ने जानकारी दी है। रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें किस तरह परेशान किया जा रहा है। मुंबई जोन-9 के डीसीपी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर, सांताक्रुज पुलिस स्टेश में एक दो इंस्टाग्राम होल्डर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। इन इंस्टाग्राम होल्डर्स पर भद्दे मैसेजेस और धमकी देने का आरोप है। इससे पहले रिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके वो मैसेजेस दिखाए थे, जिनमें उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई थी. पोस्ट शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, 'मुझ पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, मैं चुप रही… मुझे कातिल कहा गया, मैं चुप रही… मैं शर्म में चुप रही।

Similar News