रेखा का बंगला खतरे से बाहर, बिग बी की होगी छुट्टी

Update: 2020-07-21 11:41 GMT

मुंबई। अभिनेत्री रेखा का बंगला अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बाहर हो गया है। बीएमसी ने मंगलवार को रेखा के बंगलों के बाहर लगे कंटोनेमंट जोन के पोस्टर हटा लिए। बता दें, जिस दिन महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना आई थी, उसी दिन मुंबई महानगर पालिका ने रेखा का बंगला भी सील कर दिया था। रेखा के बंगले का एक सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अच्छी बात यह है कि अब बीएमसी ने बंगले को कंटोनमेंट जोन से बाहर निकाल दिया है। वहीं, अमिताभ बच्चन का नानावटी अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक बिग बी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। गौरतलब है कि 12 जुलाई की रात खबर आई थी कि महानायक अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थोड़ी देर में ही खुद अमिताभ ने ट्वीट कर सूचना दी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और परिवार के बाकी सदस्यों की भी जांच की जा रही है। इसके चंद मिनट बाद खबर आई कि अभिषेक बच्चन को भी कोरोना हुआ है। दोनों को उसी रात नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इसके अगले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या में कोरोना मिला तथा उनको होम क्वारंटाइन कर दिया गया। पांच दिन बाद बुखार और गले में खराश की शिकायत पर दोनो को भी नानावटी अस्पताल लाया गया। अभी बच्चन परिवार के चारों सदस्यों को इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Similar News