मराठी-हिंदी फिल्मों की सिंगर वैशाली माडे ज्वाइन करेंगी NCP

Update: 2021-03-29 10:54 GMT

मुंबई। वैशाली माडे जल्द ही NCP का हिस्सा बनने वाली हैं. वैशाली माडे 31 मार्च को मुंबई स्थित एनसीपी हेडक्वार्टर में सांसद सुप्रिया सूले की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी. यह जानकारी एनसीपी के सांस्कृतिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बाबासाहेब पाटिल द्वारा दी गई है.कुछ दिन पहले मराठी फिल्मों की अभिनेत्री और निर्देशक प्रिया बेर्डे ने एनसीपी का दामन थामा था. एनसीपी ने एक नीति तैयार की है, जिसके तहत वह विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों को अपने साथ जोड़ रही है.

इसी के तहत वैशाली माडे को एनसीपी में शामिल किया जा रहा है.आज के समय में वैशाली मराठी सिनेमा का एक जाना माना नाम है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही एनसीपी ने उन्हें अपने खेमे में लाने का फैसला किया है. वैशाली की लोकप्रियता से एनसीपी को अपने पार्टी विस्तार में फायदा पहुंच सकता है. वैशाली वर्धा जिले के हिंगानघाट से ताल्लुक रखती हैं.एक आम लड़की से फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष स्थान तक पहुंचने के लिए वैशाली माडे ने काफी मेहनत की है. वैशाली माडे के केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देशभर में फैन मौजूद हैं. उन्होंने मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों तक को एक से एक बेहतरीन गाने दिए हैं।

Tags:    

Similar News