मुंबई. एक्टर सचिन पिलगांवकर का 17 अगस्त को जन्मदिन होता है और साथ में उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर का भी. दोनों हर साल एक ही दिन अपना बर्थडे मनाते हैं. सालों पहले जब दोनों ने शादी का फैसला लिया था, तो कई तरह की बातें हुई थीं.
सचिन 27 साल के थे और सुप्रिया 16 साल की. लोगों ने कहा कि ये शादी नहीं चल पाएगी, मगर दोनों की शादी को 32 साल हो चुके हैं. एक बेटी भी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर चुकी है. सचिन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आती हैं जिनके बारे में बहुत कम फैंस जानते हैं.17 अगस्त को मुंबई में जन्में सचिन की पहली फ़िल्म थी 'हा मजा मार्ग एकला'. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 4 साल थी.
इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के हाथों नेशनल अवार्ड भी मिला था. 65 से ज्यादा फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम करने वाले सचिन 50 से ज्यादा फिल्मों में डायरेक्शन भी कर चुके हैं. गीत गाता चल, बालिका वधू, नदिया के पार और अंखियों के झरोखे से जैसी फिल्में उनके सशक्त अभिनय का भी उदाहरण देती हैं.
बताया जाता है कि शोले में अहमद का रोल करने के लिए सचिन को फीस के तौर पर एक फ्रिज दिया गया था. बताया तो यहां तक जाता है कि सचिन को खुद महान अदाकारा मीना कुमारी ने उर्दू पढ़ाई थी।