पुण्यतिथि:इस वजह से नूतन ने संजीव कुमार को मारा था थप्पड़
मैं तुलसी तेरे आंगन की...कई हिट फिल्में दी;
मुंबई। 21 फरवरी 1991 को फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन ने दुनिया को अलविदा कहा था. खूबसूरती और दिलकश अदाकारी से दर्शकों के दिलों में आज भी राज करने वाली नूतन ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। नूतन ने एक बार फिल्मी दुनिया के दिग्गज एक्टर संजीव कुमार को थप्पड़ मार दिया था. शुरुआत में एक साथ फिल्म करने के बावजूद नूतन और संजीव कुमार में बातचीत भी नहीं होती थी, पर वक्त के साथ धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. अब दोस्ती हुई तो अफेयर की चर्चा होने लगी जिसका असर नूतन की पारिवारिक जिंदगी पर पड़ने लगा था.
संजीव कुमार की वजह से नूतन का अपने पति से आए दिन झगड़ा भी होता था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 1969 के दौर में फिल्म 'देवी' में नूतन और संजीव कुमार शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के बीच मिलने वाले समय में नूतन एक मैग्जीन लेकर पढ़ने लगी, जिसमें उनके और संजीव कुमार के रिश्तों को लेकर छपा था. गुस्साई नूतन ने सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया. कहते हैं कि अपने घर में पति से झगड़े के दौरान उनके पति ने ही कहा था कि अगर तुम्हारे और संजीव के बीच कुछ नहीं है तो उसे थप्पड़ मार कर दिखाओ. नूतन की पेइंग गेस्ट, बंदिनी, सुजाता, सरस्वती चंद्र, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन, कर्मा जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। मोहनिश बहल उनके बेटे हैं।