Home > वीडियो > Didi O Didi" बोलनेवाला दादा कहाँ गया ? ममता के सांसद ने किया ट्वीट

Didi O Didi" बोलनेवाला दादा कहाँ गया ? ममता के सांसद ने किया ट्वीट

Didi O Didi बोलनेवाला दादा कहाँ गया ? ममता के सांसद ने किया ट्वीट
X

पश्चिम बंगाल : टीएमसी की जीत के बाद सोशल मीडया पर दीदी ओ दीदी जमकर ट्रेंड हो रहा है और हो भी क्यों ना क्योंकि दीदी ओ दीदी का नारा अपने एक अलग अंदाज में जबसे पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिया था तब से दीदी ओ दीदी काफी चर्चा में आ गया और अब दीदी की जीत के बाद बंगाल में टीएमसी समर्थकों के लिए खुशी का माहौल है. सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं और टीएमसी लगभग 200 सीटों पर आगे चल रही है. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी पर वार करते हुए ट्वीट किया कि 'दीदी ओ दीदी बोलने वाला दादा कहां गया?


पीएम मोदी का यही वो वीडियो है जिसमे दीदी ओ दीदी कहा गया है

Updated : 2 May 2021 9:41 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top