Home > ट्रेंडिंग > किस बात पर संजय राउत बोले,...तो यह लोकतंत्र का गैंगरेप है?

किस बात पर संजय राउत बोले,...तो यह लोकतंत्र का गैंगरेप है?

किस बात पर संजय राउत बोले,...तो यह लोकतंत्र का गैंगरेप है?
X

राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे हैं

मुंबई। UP के हाथरस में जाने पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर नोएडा पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. कांग्रेस का आरोप है कि दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने लाठियां चलायीं. इस मामले पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि भले कांग्रेस के साथ हमारा मतभेद हो सकता है. पर राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता है, और अगर राष्ट्रीय नेता पीड़िता परिवार से मिलने जा रहा है, उसे रोकने की बात मैं मानता हूं कि वहां 144 लगा है या लॉ एंड ऑर्डर कि स्थिति है. राहुल गांधी से जिस तरह से बर्ताव किया है वहां कि पुलिस ने उसका समर्थन इस देश में कोई नहीं कर सकता है.

राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं यह हमें भूलना नहीं चाहिए. राहुल गांधी राजीव गांधी के बेटे भी हैं. इन सभी लोगों ने देश के लिए अपनी शहादत भी दी है. राहुल गांधी की आप राजनीतिक तौर पर आलोचना कर सकते हैं. लेकिन अगर उत्तर प्रदेश में किसी दलित लड़की के साथ घटना घटती है और कोई राष्ट्रीय नेता उसके परिजनों से मिलने जाता है, उसका कॉलर पकड़ा जाता है, उसे धक्का मारा जाता है, उसे गिराया जाता है यह एक तरह से इस देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है. इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए.वहीं यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जहां भी ऐसी घटना होती है, वह जघन्य अपराध है. राजस्थान में भी वारदात हुई थी, मगर कांग्रेस हाथरस की घटना पर गंदी राजनीति कर रही है. दोनों भाई-बहन को हाथरस से पहले राजस्थान जाना चाहिए।

Updated : 2 Oct 2020 7:39 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top