वार-पलटवार: कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को कहा सॉफ्ट पोर्न स्टार
X
मुंबई। ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में हुई बीएमसी की कार्रवाई के बाद पहली बार कहा कि जब यह घटना हुई तो उन्हें लगा कि उनका रेप हुआ है। उर्मिला मातोंडकर पर भी कंगना ने पलटवार करते हुए उनकी तुलना सॉफ्ट पॉर्न स्टार से कर डाली। कंगना ने कहा, 'मुझे स्वयं पर विश्वास है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है।
मेरे इर्द-गिर्द जो दबाव था, मैं उसके आगे झुकी नहीं हूं।' सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर कंगना ने कहा, 'हम सबने देखा कि कैसे सुशांत के पिता ने पुलिस की खामियों की शिकायत की। मैंने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया और मैं डरी हुई थी, इसलिए मैंने केंद्र से सिक्यॉरिटी की मांग की। मैंने मराठियों के बारे में कुछ नहीं कहा। पॉलिटिकल पार्टियों ने इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों के साथ हाथ मिला लिया। अगर मुझे सुरक्षा न मिलती तो साधुओं की तरह मैं भी मार दी जाती।'
इस पूरे विवाद में उर्मिला मातोंडकर का भी नाम आया। उन्होंने कहा था कि इस तरह कंगना बीजेपी का टिकट चाहती हैं। इस सवाल के जवाब में कंगना ने उर्मिला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वह खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं।'
संजय राउत माफी मांगों
कंगना ने आगे शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, 'पार्टी ने बालासाहेब से सबकुछ विरासत में पाया, ताकत, लोगों का विश्वास। सेना ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया। अब बालासाहेब के विजन का क्या हुआ? यहां कौन 'मुफ्तखोर' है? उन्होंने मेरे बारे में तरह-तरह की बातें फैलाईं। उद्धव ठाकरे जी, कौन मुफ्तखोर है? मैं चाहती हूं कि संजय राउत माफी मांगें।'