बिहार जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, कैप्टन से की मारपीट
MaxMaharashtra Hindi | 9 Jan 2023 7:24 AM GMT
X
X
मुंबई :दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है दरअसल दिल्ली से बिहार के इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी तो आरोपियों ने अचानक ही हंगामा करना शुरू कर दिया और जब एयर होस्टेस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एयर होस्टेस के साथ भी बदतमीजी की और फ्लाइट कैप्टन के साथ भी मारपीट की
जांच में पता चला है की बिहार के तीनो यात्री शराब के नशे में थे .हाल ही में नशे की हालत में महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया है लेकिन इस तरह से फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ अगर मामले बढ़ते रहेंगे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कितनी बदनामी होगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता यही वजह है कि अब हिरासत में लिए गए आरोपियों से एयरपोर्ट पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
Updated : 2023-01-09T19:06:05+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire