Home > ट्रेंडिंग > कुल्हाड़ी के दम पर व्यापारी पांडे का अपहरण,आरोपी सरोदे लड़ चुका है चुनाव

कुल्हाड़ी के दम पर व्यापारी पांडे का अपहरण,आरोपी सरोदे लड़ चुका है चुनाव

कुल्हाड़ी के दम पर व्यापारी पांडे का अपहरण,आरोपी सरोदे लड़ चुका है चुनाव
X

फाइल photo

मुंबई। कारोबारी के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुरार पुलिस के मुताबिक, रविवार 11 अक्टूबर की शाम मलाड पूर्व के दिंडोशी बस डिपो के पास मर्सिडीज में सवार राकेश पांडे को कुछ लोग अगवा कर ले गए थे। आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उन्हें अगवा करने पहुंचे थे। घटनास्थल पर वारदात के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक अपहरणकर्ता राकेश को दूसरी कार में बैठाकर फरार हो चुके थे। मामला कारोबारी के अपहरण का था तो क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी का हुलिया जाना पहचाना लगा। उसकी तलाश शुरू की और फिर तकनीकी सर्विलांस की मदद से अलग-अलग जगहों से सभी पांच आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया। साल 2019 में शिरडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुका मुख्य आरोपी प्रदीप सरोदे पेशे से बालू व्यवसायी है। उसके खिलाफ 10 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव में उसे 15 हजार वोट मिले थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रदीप के पिता से राकेश ने बड़ी रकम उधार ली थी, मगर रुपये वापस नहीं कर रहा था। इससे नाराज प्रदीप ने डराने-धमकाने के लिए चार साथियों के साथ मिलकर राकेश पांडे का अपहरण किया और फिर छोड़ दिया।

Updated : 15 Oct 2020 7:29 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top