Home > ट्रेंडिंग > गाने के जरिए अक्षरा ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल

गाने के जरिए अक्षरा ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल

गाने के जरिए अक्षरा ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
X

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है.

ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री व सिंगर अक्षरा सिंह एक खूबसूरत गाना लेकर आई हैं. गाने के बोल हैं 'स्वागत है श्री राम का'. इसे अक्षरा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है और ये गाना लोकप्रिय हो रहा है.अक्षरा ने कहा, "राम हमारी संस्कृति हैं राम हमारे आराध्य हैं.

प्रभुराम ने अवतरण के लिए अयोध्या को चुना और दशरथ कौशल्या नंदन के रूप में जन्म लेकर सृष्टि को आनंदित किया. राम अयोध्या में जन्मे, इस सत्य को साबित करने में पीढ़ियां खप गईं. लेकिन रामदूत बनकर अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भूमि पूजन करेंगे और राममंदिर की आधारशिला रख इतिहास रचेंगे.

यह भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है. इसका स्‍वागत आज पूरा देश कर रहा है और मेरा यह गाना कौशल्‍या नंदन को समर्पित है. आप भी इस गाने का आनंद लें और रामधुन में रम जायें।

Updated : 1 Aug 2020 9:12 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top