Home > ट्रेंडिंग > बजट से देश व प्रदेश की जनता को गहरी निराशा हुई है​ - जयंत पा​टील

बजट से देश व प्रदेश की जनता को गहरी निराशा हुई है​ - जयंत पा​टील

पिछले 10 वर्षों से उपेक्षित गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों का अंतरिम बजट में जिक्र किया गया है​. राकांपा प्रदे​शाध्यक्ष जयंत पा​टील ​का सरकार पर हमला

X

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र / मुंबई :- केंद्रीय बजट ने देश और राज्य की जनता को निराश किया है। पिछले 10 वर्षों में गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों की सरकार ने उपेक्षा की गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आखिरी बजट में उनकी याद आई है.

आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में देश का अंतरिम बजट पेश किया. जयंत पाटील ने पार्टी के मुख्य कार्यालय में मीडिया को जवाब दिया. जयंत पाटील ने अपने बयान में कहा कि सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने और बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए थे. सरकार कहती है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दे रही है, फिर हमारा देश भूख सूचकांक में 125 देशों में से 111 वें स्थान पर कैसे है? उन्होंने ये सवाल उठाया.

सरकार की ओर से कहा गया था कि 2022 तक सबको घर देंगे, अब कहते हैं 2047 तक देंगे. कहा गया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी, आज किसान बहुत संकट में है. इस बजट से करदाताओं और मध्यम वर्ग को कुछ नहीं मिला. अगर इस बजट में जीएसटी कम किया जाता तो महंगाई पर बड़ा असर पड़ता, लोगों को राहत मिलती, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जहां देश हर स्तर पर गिर रहा है वहीं हम भ्रष्टाचार में आगे बढ़ रहे हैं। हम 85वें नंबर पर थे और 93वें नंबर पर आ गये हैं. 2014 से पहले देश पर 54 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, आज कर्ज 205 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर यही हालात रहे तो देश के हालात खराब हो सकते हैं.

Updated : 1 Feb 2024 1:45 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top