मुंबई के बड़े होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने की जांच शुरू
मुंबई के एक प्रमुख होटल में बम की धमकी का कॉल आया था। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल को फोन कर बताया कि होटल में चार जगहों पर बम रखे हैं और उन्हें डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की. सहार पीएस में आईपीसी की धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज: मुंबई पुलिस
Admin | 23 Aug 2022 10:13 AM IST
X
X
मुबई: किसी अज्ञात ने मुंबई के एक बडे होटल में बम रखने की बात होटल में फोन कर बताया। सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख्स ने होटल में कॉल कर बताया की होटल में चार जगह बम रखा गया है। कॉलर ने बम ना फटे इसके लिए होटल प्रशासन से 5 करोड़ रुपए भी माँगे। इस बात की जानकारी होटेल ने पुलिस को दी और सहार पुलिस ने हर तरफ़ जांच की पर पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 385,336 और 507 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप पर धमकी आने के बाद अब मुंबई के बड़े होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
Updated : 23 Aug 2022 10:13 AM IST
Tags: #Bomb threat call in a major hotel in #Mumbai #An unknown person called and told #Hotel has bombs at four places #demand for 5 crores to defuse #Sahar Police Station #Case registered under IPC section #336 507 #Mumbai Police
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire