Home > ट्रेंडिंग > शिवसेना का हमला, महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाओ

शिवसेना का हमला, महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाओ

शिवसेना का हमला, महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाओ
X

फाइल photo

मुंबई। शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज भवन की 'प्रतिष्ठता' बरकरार रखना चाहते हैं, तो महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को वापस बुला लेना चाहिए। मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में कोश्यारी पर हमला बोला। संजय राउत ने कहा है कि ''हमारे संविधान और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राज्यपाल के पदों की प्रकृति धर्मनिरपेक्ष है. हिंदुत्व हमारे दिल और व्यवहार में है, लेकिन देश संविधान के आधार पर कार्य करता है, जो प्रकृति में धर्मनिरपेक्ष है।

लेख में कहा गया है कि कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के साथ रेस्तरां खोले गये हैं, लेकिन मंदिर खोलने पर भीड़ होगी. अगर भाजपा चाहती है कि मंदिर फिर से खोले जाएं, तो इसके लिए एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए. पार्टी ने कहा कि देश में कई अहम मंदिर बंद हैं. संपादकीय में कोश्यारी के पत्र को लेकर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया को सही ठहराते हुए कहा गया है कि इससे 'मंदिरों के देवताओं ने भी आनंदपूर्वक घंटानाद किया होगा.' साथ ही कहा गया है कि यह घंटानाद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह तक पहुंचा ही होगा, तब वे राजभवन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए राज्यपाल को वापस बुलायेंगे।

Updated : 15 Oct 2020 11:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top