Home > ट्रेंडिंग > संजय राउत से कंगना रनौत की जुबानी जंग, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

संजय राउत से कंगना रनौत की जुबानी जंग, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

संजय राउत से कंगना रनौत की जुबानी जंग, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
X

मुंबई। इन दिनों संजय राउत और कंगना रनौत में जुबानी जंग तेज है। कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, 9 सितंबर को उनके मुंबई पहुंचने से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा पर मुहर लगा दी है। इसकी पुष्टि खुद कंगना ने ट्वीट कर कर दी है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी है और मुंबई में आने को लेकर भी उन्हें राउत की तरफ से धमकी भरे लहजे में नसीहत दी गई है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद कंगना रनौत को नए सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।

अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कंगना ने ट्वीट कर कहा, 'ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा। मैं गृहमंत्री अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।'

Updated : 7 Sep 2020 7:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top