Home > ट्रेंडिंग > पतंजलि डेयरी के हेड सुनील बंसल की कोरोना से मौत

पतंजलि डेयरी के हेड सुनील बंसल की कोरोना से मौत

पतंजलि डेयरी के हेड सुनील बंसल की कोरोना से मौत
X

मुंबई : योग गुरु रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी व्यवसाय का नेतृत्व करने वाले सुनील बंसल का पिछले सप्ताह कोविड के चलते निधन हो गया। 57 वर्ष के सुनील का निधन कोविड19 से गंभीर स्थिति बनने के कारण हो गया था। दरअसल, उनके फेफड़ों में पानी भर जाने के साथ-साथ फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था। जिसके बाद 19 मई को ब्रेन हैमरेज की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी।

डेयरी विज्ञान के विशेषज्ञ बंसल ने 2018 में पतंजलि के डेयरी व्यवसाय का कार्यभार संभाला, था। वो भी तब, जब कंपनी ने पैकेज्ड गाय के दूध, दही, छाछ और पनीर सहित अन्य दूध आधारित उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

उनके एक दोस्त और पूर्व बॉस ने जानकारी दी कि "उन्हों पिछले कुछ दिनों से ECMO पर रखा गया था।"

ECMO या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन मशीन एक मरीज के दिल और फेफड़ों के काम बंद करने के बाद इस्तमाल में लाई जाती है। साथ ही दिल और फेफड़ों को कार्य करने में मदद करती है। अन्य स्थितियों में जटिल हृदय / फेफड़े की सर्जरी से पहले / बाद में भी काम करती है।

Updated : 24 May 2021 2:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top