Home > ट्रेंडिंग > कपिल सिब्बल व गुलाम नबी के जले पर ओवैसी का नमक, कहा- 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए...

कपिल सिब्बल व गुलाम नबी के जले पर ओवैसी का नमक, कहा- 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए...

कपिल सिब्बल व गुलाम नबी के जले पर ओवैसी का नमक, कहा- 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए...
X

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष को लेकर जारी मंथन अब घमासान में तब्दील होता दिख रहा है. इस बीच अन्य राजनीतिक दलों से भी इस घमासान पर प्रतिक्रिया आ रही है. इस पूरे मसले पर ट्वीट करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसा है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा है, "जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया है. गुलाम नबी साहब मुझ पर यही आरोप लगाते थे.

अब आप पर भी यही आरोप लगा है. 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है."कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वालों पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है. हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के आरोपों से आहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. गुलाम नबी आजाद की तरह ही कपिल सिब्बल ने इन आरोपों को लेकर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया.

Updated : 24 Aug 2020 5:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top