Omicron Updates: देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले, अबतक 216 लोग हुए संक्रमित, जानिए आपके शहर के आंकड़े
X
दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वेरिएंट ओमिक्रॉन (OmicronVariant) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और लगातार 5वें दिन संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़कर 216 हो गई है।
इसकी चपेट में देश के कई राज्य आ चुके है। दरअसल, क्रिसमस और नए साल के त्योहार के चलते लोग बजारों में घूम रहे है और लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि सरकार ने सख्त निर्देश भी जारी किए हुए हैं।
इसी बीच WHO ने चेतावनी देते हुए बताया है कि 2 से 3 दिनों में ओमिक्रोन वेरिएंट (OmicronVariant) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रहा है जिसका कारण लोगों की लापरवाही और कोविड दिशा-निर्देशों का न पालन करना है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी लोगों से त्योहारों में इकट्ठा होकर जश्न नहीं मनाने की अपील की है। हालांकि देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या 216 हो गई है। आकड़ों से जानिए ओमिक्रोन की मौजूदा स्थिता क्या है।
ओमिक्रॉन के आंकड़ें
महाराष्ट्र में – 54
दिल्ली में – 57
तेलंगाना में – 24
कर्नाटक में – 19
राजस्थान में – 18
केरल में – 15
गुजरात में – 14
जम्मू कश्मीर में – 3
यूपी में – 2
उड़ीसा में- 2
चंडीगढ़ में- 1
प. बंगाल में- 1
तमिलनाडु में- 1
आंध्र प्रदेश में- 1