Home > ट्रेंडिंग > नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में रचाई शादी

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में रचाई शादी

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में रचाई शादी
X

सिंगर नेहा कक्कड़ की जिंदगी में वो पल आ ही गया, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. नेहा ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में शादी रचाई.नेहा और रोहन की गुरुद्वारा वेडिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

शादी में नेहा और रोहनप्रीत कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए। नेहा ने शादी के लिए लाइट कलर का आउटफ‍िट चुना. वीडियो में नेहा का फुल लुक तो साफ नजर नहीं आ रहा लेकिन जितना भी दिखाई दे रहा है नेहा उसमें बेहद खूबसूरत लग रही है।

Updated : 24 Oct 2020 6:01 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top