Home > ट्रेंडिंग > इस पवार का कोई तोड़ नहीं, 82 साल की उम्र मे मेट्रो मे किया खड़े खड़े प्रवास, मेट्रो के कामों का लिया जायजा

इस पवार का कोई तोड़ नहीं, 82 साल की उम्र मे मेट्रो मे किया खड़े खड़े प्रवास, मेट्रो के कामों का लिया जायजा

इस पवार का कोई तोड़ नहीं, 82 साल की उम्र मे मेट्रो मे किया खड़े खड़े प्रवास, मेट्रो के कामों का लिया जायजा
X

पुणे: एनसीपी के सर्वोसर्वा शरद पवार ने आज अचानक पुणे मेट्रो से सफर किया और पुणे मेट्रो के काम की भी समीक्षा की और अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए.

एनसीपी के चीफ शरद पवार ने मेट्रो के काम का निरीक्षण करने के लिए सोमवार सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक मेट्रो मे सफर किया और अधिकारियों से मुलाकात कर मेट्रो के काम का जायजा लिया . कितना काम बाकी है और कब तक पूरा कर लिया जाएगा? क्या काम में रुकावट है? पवार ने अधिकारियों से मेट्रो के काम में इस्तेमाल होने वाली तकनीक की भी जानकारी ली.

शरद पवार ने पुणे मेट्रो से फुगेवाड़ी से पिंपरी के संत तुकाराम नगर तक यात्रा की उनके साथ राकांपा के पदाधिकारी भी थे अधिकारी भी मौजूद थे मेट्रो में भीड़ भी हो गयी THIकार में भीड़ थी। पवार ने मेट्रो से लंबवत यात्रा की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से मेट्रो के काम की जानकारी भी ली.

फुगेवाड़ी स्टेशन जहां से शरद पवार ने मेट्रो से यात्रा की थी।उस फुगेवाड़ी स्टेशन का काम 90 से 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है. पवार ने इसकी जानकारी भी ली। संत तुकाराम नगर स्टेशन के सेफ्टी ऑडिट के लिए दो महीने की अवधि लग सकती है इसके बाद पुणे और पिंपरी चिंचवडकर मेट्रो से पिंपरी से फुगेवाड़ी तक यात्रा कर सकेंगे। इस रूट का हाल ही में परीक्षण किया गया था।


Updated : 17 Jan 2022 4:03 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top