नवनीत राणा ICU से बाहर, कहा, मरते-मरते बची हूं...
Team MaxMaharashtra Hindi | 15 Aug 2020 3:09 PM GMT
X
X
मुंबई। अमरावती की सांसद नवनीत राणा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भरती किया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट 7 अगस्त को पॉजिटिव आई थी दो दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद होम आईसोलेशन से निकालकर नागपुर के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
जहां 12 अगस्त को उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की बात सामने आई थी लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस में डॉक्टरों की देखरेख में वॉकहार्ट अस्पताल से मुंबई रवाना कर दिया गया। नवनीत राणा ICU से बाहर आने के बाद सबका आभार मानते हुए कहा कि आप सभी की दुआ की वजह से मरते-मरते बची हूं।
Updated : 15 Aug 2020 3:09 PM GMT
Tags: amravati COVID19 navneetrana
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire