Home > ट्रेंडिंग > नवनीत राणा ICU से बाहर, कहा, मरते-मरते बची हूं...

नवनीत राणा ICU से बाहर, कहा, मरते-मरते बची हूं...

नवनीत राणा ICU से बाहर, कहा, मरते-मरते बची हूं...
X

मुंबई। अमरावती की सांसद नवनीत राणा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भरती किया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट 7 अगस्त को पॉजिटिव आई थी दो दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद होम आईसोलेशन से निकालकर नागपुर के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

जहां 12 अगस्त को उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की बात सामने आई थी लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस में डॉक्टरों की देखरेख में वॉकहार्ट अस्पताल से मुंबई रवाना कर दिया गया। नवनीत राणा ICU से बाहर आने के बाद सबका आभार मानते हुए कहा कि आप सभी की दुआ की वजह से मरते-मरते बची हूं।

https://youtu.be/v93efX9bqm0

Updated : 15 Aug 2020 8:39 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top