Home > ट्रेंडिंग > ना ना ना रे सिंगर दलेर मेंहदी को अदालत ने सुनाई दो साल की सजा, पुलिस ने लिया हिरासत में भेजा जेल 2003 कबूतरबाजी मामला

ना ना ना रे सिंगर दलेर मेंहदी को अदालत ने सुनाई दो साल की सजा, पुलिस ने लिया हिरासत में भेजा जेल 2003 कबूतरबाजी मामला

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को दो साल की सजा

ना ना ना रे सिंगर दलेर मेंहदी को अदालत ने सुनाई दो साल की सजा, पुलिस ने लिया हिरासत में भेजा जेल 2003 कबूतरबाजी मामला
X

पटियाला: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को 15 साल पुराने मानव तस्करी मामले में गुरुवार को दो साल जेल की सजा सुनाई गई। पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा बरकरार रखी। पटियाला की एक अदालत में 2003 में कबूतरबाजी के मामले में दोष सिद्ध होने पर पर आज सुनवाई हुई है 15 साल बाद मामला अदालत के बोर्ड पर आया और अदालत ने इसमें तेजी से सुनवाई शुरू की और सरकार की ओर से लगाए आरोपों साबित होने के बाद उन्हें पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी पाया। फैसले के बाद दलेर मेहंदी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा उनके जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।



संक्षिप्त में क्या है मामला?

बाल खेड़ा गांव निवासी बख्शीश सिंह की शिकायत पर 2003 में सदर थाने में दलेर मेहंदी, उसके भाई शमशेर मेहंदी, ध्यान सिंह व बुलबुल मेहता पर 20 लाख रुपये विदेश भेजने के नाम ठगी की गई थी पर मामला दर्ज कर लिया है. .

Updated : 14 July 2022 2:39 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top