Home > ट्रेंडिंग > mumbai police कमिश्नर ने कहा,रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं

mumbai police कमिश्नर ने कहा,रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं

mumbai police कमिश्नर ने कहा,रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं
X

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं मिले हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले दिनों पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए सुशांत के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि इस मामले में अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है फिर चाहे वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता, वित्तीय लेनदेन या स्वास्थ्य से जुड़ा हो। पैसे ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हमें ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। फिर भी, हमारी टीम इस बारे में और जांच कर रही है। जो भी जानकारी होगी, वह जल्द दी जाएगी।'

परमवीर सिंह ने आगे कहा, 'वित्तीय लेनदेन को लेकर हम जांच कर रहे हैं। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जा चुका है। इससे पहले जो सीए थे, उनसे भी बात की गई है। शुरुआती जांच में जो पता चला है कि जो उनके बैंक में कुल 18 करोड़ रुपये आए थे, उसमें से चार-साढ़े चार करोड़ रुपये अभी भी बैंक में हैं।' उन्होंने कहा, 'सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने विस्तार से जांच की है। अभी भी पुलिस की जांच जारी है। अभी हम किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं।

Updated : 3 Aug 2020 10:41 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top