मानपाडा पुलिस ने लूट व चोरी की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
X
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /ठाणे- वो पहले ओला कार बुक करते थे और उनके दो सहयोगी रिक्शा से उस कार का पीठा फिर टक्कर मारकर ओला कार चालक से बहस करते उसके साथ बहस करते और फिर मारपीट उसकी कार में बैठे लोग कार से मोबाइल पैसे और कुछ सामान लेकर नीचे उतरते और वो भी मारपीट करके रिक्शे में बैठकर फरार हो जाते। इन लोगों के द्वारा इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक राजन पारस चौधरी (22) ओला कार ड्राइवर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से नेवाली नाका, बदलापुर पाइप लाइन रोड, कल्याण पूर्व आया, तो उसे ओला कंपनी से फोन आया कि नेवाली से डोंबिवली का किराया आ रहा है। तदनुसार, वह नेवाली, कल्याण पूर्व से तीन यात्रियों को ले गया और डोंबिवली में घरदा सर्कल आया। जहां पर एक रिक्शा ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उनकी कार के सामने खड़ा होकर रिक्शा और एक उसमें सवार व्यक्ति उससे बहस करने लगे। उस समय गाड़ी में बैठे लोग उतरे वो भी ओला चालक को अपशब्द कहे और उसकी जेब की तलाशी लेने लगे। इसी दौरान पांचों लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और जबरदस्ती पैंट की जेब से पर्स निकाल कर रिक्शा में बैठकर फरार हो गए।
मामला सामने आने पर उक्त क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच में आरोपी नाम चंद्रकांत उर्फ बड़ा चंद्या रमेश जमादार, शिव ऋशीपाल तुसंबल, सत्यप्रकाश मुकेश कुमार कनौजिया और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी सीरियल क्रिमिनल है, उसके खिलाफ डोंबिवली, तिलक नगर, खडकपाडा, हिल लाइन थाने में हत्या, डकैती, डकैती की तैयारी, जबरन चोरी, सेंधमारी के आरोप हैं. चोरी, चोट, सरकारी कर्मचारी को चोट, अवैध हथियार रखना एक गंभीर अपराध है। जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी रिक्शा चलाना, सड़क से गुजरने वाले वाहनों को टक्कर मारना, चालकों से बहस कर लूटपाट करना तथा किसी यात्री को रिक्शा में बिठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट करने का अपराध दर्ज है। उक्त अपराध की आगे की जांच जारी है, मानपाडा पुलिस ने 2 घंटे के अंदर उक्त अपराध का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।