Home > ट्रेंडिंग > महाराष्ट्र बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या 27 पहुंची, 90 लोगों के बरसात में मौत की खबर तो 68 घायल हुए 4 लोग अब भी लापता

महाराष्ट्र बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या 27 पहुंची, 90 लोगों के बरसात में मौत की खबर तो 68 घायल हुए 4 लोग अब भी लापता

X

मुंबई: मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई पूर्व वाली व क्षेत्र इलाके में भूस्खलन की घटना बुधवार की सुबह सामने आई। यह भूस्खलन के कारण मिट्टी और चट्टानों के गिरने से कई घर तबाह हो गए है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज बरसात थी कुछ लोग जा रहे थे कुछ सो रहे थे। घरों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी। दो लोगों को पहले रेस्क्यू करके बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों ने एक महिला और उसकी बेटी को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जिला कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि परिवार के तीन अन्य सदस्यों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी है। जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया , इलाके में भारी बारिश से बचाव अभियान में बाधा आ रही है । बताया कि अब तक दो लोगों को बचाया गया है, राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम कार्य कर रही है। घटना के कुछ समय एक मलबे के एक शव को बाहर निकाला गया है। लेकिन इसकी पुष्टि अब प्रशासन की ओर से नहीं की गई है।

महाराष्ट्र बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या 27 पहुंची, 90 लोगों के बरसात में मौत की खबर तो 68 घायल हुए 4 लोग अब भी लापता हुए है। पुणे, सतारा, सोलापुर, नासिक, जलगाँव, अहमदनगर, बीड, लातूर, वाशिम, यवतमाल, धुले, जालना, अकोला, भंडारा, बुलढाणा, नागपुर, नंदुरबार, मुंबई सब, पालघर, ठाणे, नांदेड़, अमरावती, वर्धा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग , गढ़चिरौली, सांगली

प्रभावित गांवों की संख्या 249, मानव जीवन खोया (जिला वार) 89 व्यक्ति रिपोर्टर की मृत्यु, पिछले 24 घंटे में 5 मौत की सूचना, 4 व्यक्ति लापता, 68 व्यक्ति घायल, निकाले गए व्यक्तियों की संख्या 7796 तक पहुंच गई है। यह सरकारी आंकड़ा है। लेकिन आंकड़े हालात के हिसाब से और भी है लोगों का कहना है। महाराष्ट्र भर में कुल 2 एसडीआरएफ, 13 एनडीआरएफ की टीमों तैनात किया गया।

Updated : 13 July 2022 1:12 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top