Home > ट्रेंडिंग > सुशांत केस में महाराष्ट्र व बिहार सरकार में ठनी

सुशांत केस में महाराष्ट्र व बिहार सरकार में ठनी

सुशांत केस में महाराष्ट्र व बिहार सरकार में ठनी
X

देवेन्द्र फडणवीस ने उठाया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र व बिहार सरकार में ठन गई है। महाराष्ट्र भाजपा ने भी उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा कि जनता चाहती है कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो, लेकिन महाराष्ट्र सरकार इससे इनकार कर रही है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कम से कम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर सकती है. उधर बिहार सरकार ने मंत्री ने भी सीबीआई जांच की बात कही. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मोदी से भी सीबीआई जांच के लिए कह सकती हैं.बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुंबई पुलिस से पटना पुलिस को पूरी जांच मिल जाती है और पटना पुलिस को मुंबई पुलिस से मिलता है तो इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी.

मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई जांच के लिए कदम उठाएंगे। मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. अगर हमें लगता है कि उद्धव ठाकरे सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं हैं तो नीतीश कुमार सीबीआई जांच के लिए पीएम मोदी से बात कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि अगर महाराष्ट्र सरकार नहीं चाहेगी, तो सीबीआई जांच नहीं होगी।

Updated : 31 July 2020 8:47 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top