Home > News Window > बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने MNS और SHIVSENA की धमकी के बाद मांगी माफी
बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने MNS और SHIVSENA की धमकी के बाद मांगी माफी
Max Maharashtra Hindi | 29 Oct 2020 2:10 PM IST
X
X
मुंबई : बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने बिग बॉस शो में राहुल और निक्की से कहा था की उसे मराठी की चीड़ आ रही है जिसके बाद घर के बाहर मराठी मानुस को ये सब बाते सुनकर ठेस पहुंची और पहले मनसे और फिर बाद में शिवसेना ने कलर्स चैनल को धमकी दे दी और कहा की जान कुमार को शो से बाहर निकाला जाए मामले को बिगड़ता देख कलर्स ने शिवसेना और मनसे दोनों से ही लिखित रूप से माफ़ी मांगी है वहीं बीते एपिसोड के दौरान जान ने भी नैशनल टेलिविजन पर माफी मांग ली।देखिये जान ने माफ़ी के दौरान क्या कहा
बिग बॉस ने जान को कनफेशन रूम में बुलाकर ऐसा गैर-जिम्मेदाराना कॉमेंट बोलने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद जान ने मराठी कम्युनिटी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अनजाने में उन्होंने लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाी जिसका दुख है।
Updated : 29 Oct 2020 2:28 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire