देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
आकर्षण का केंद्र बनी कार, पीएम मोदी की तारीफ अब पीएम से मिलने आंस में युवक ने दिल्ली में डेरा जमाया
X
नई दिल्ली: दिल्ली में बना युवाओं का जँगवार आकर्षण का केंद्र, मोदी से मिलने कार से सूरत से दिल्ली आए तिरंगा बांटते युवक। ये हैं गुजरात के सूरत का रहने वाला सिद्धार्थ दोशी। गुजरात के रहने वाले सिद्धार्थ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी जँगवार कार को तिरंगे से सजाया है. इसमें उन्हें 2 लाख रुपए खर्च हुए हैं। सिद्धार्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रभावी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर घर तिरंगा अभियान को मिली प्रतिक्रिया की सराहना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हर घर तिरंगा अभियान से प्रभावी हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत सिद्धार्थ गुजरात से 1200 किलोमीटर तक कार से दिल्ली पहुंचां। सिद्धार्थ ने कहा कि रास्ते में सिद्धार्थ ने हर गांव में तिरंगा बांटते बांटते दिल्ली तक आया।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर भारतीय देश भक्ति के रंग में सराबोर है। देश की धरोहर पुरानी इमारतें, मुख्यालय, प्रसिद्ध स्थल को जहां तिरंगे के रंग से सजाया गया वहीं सिद्धार्थ दोशी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) मुहिम को अपनाने के साथ ही हर कोई अपने-अपने ढंग से आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है। ऐसे में भारत का तिरंगा झंडा दुनिया भर के भारतीयों में देशभक्ति का उत्साह बढ़ रहा है तो सिद्धार्थ ने भी अपनी जँगवार को तिरंगे में रंग दिया जिसके लिए उसने दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया।
मैक्स महाराष्ट्र से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपनी कार में इस बदलाव के बाद युवाओं में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पहल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सूरत से दिल्ली आया हैं। दिल्ली में विजय चौक के सामने सिद्धार्थ ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' पहल से जुड़ने के लिए अपील भी की। सूरत से दिल्ली आई सिद्धार्थ की कार दिल्ली में चर्चा का विषय और आकर्षण का बन गई। लोगों ने सिद्धार्थ के के साथ और उसकी कार के साथ फोटो भी खिचवाई। सिद्धार्थ की कार सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो के माध्यम से वायरल हो रही है। सिद्धार्थ की दिली तमन्ना है कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र और गृह मंत्री अमित शाह दोनों लोगों से मिल सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो और फोटो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थ दोशी की हर घर तिरंगा अभियान के लिए इस पहल की तारीफ की है जिससे सिद्धार्थ काफी खुश है लेकिन आज के इस व्यस्त समय में शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेगे इस आस में सिद्धार्थ दिल्ली में डेरा जमाए हुए है।