Home > ट्रेंडिंग > बुलढाणा के शेगाव के कोविड सेंटर में मरीजों को खाना नहीं, सैकड़ो कोरोना मरीज उतरे सड़को पर

बुलढाणा के शेगाव के कोविड सेंटर में मरीजों को खाना नहीं, सैकड़ो कोरोना मरीज उतरे सड़को पर

बुलढाणा के शेगाव के कोविड सेंटर में  मरीजों को खाना नहीं, सैकड़ो कोरोना मरीज उतरे सड़को पर
X

बुलढाणा : महाराष्ट्र के बुलढाणा के शेगाव के विसावा कोविड सेंटर में खाना ना मिलने से विसावा सेंटर के सैकड़ो कोरोना पॉजिटिव मरीज अपना आपा खोकर आक्रोश दिखाने सड़को पर आ गए . शेगाव के इस विसावा कोरोना सेंटर में ३६० कोरोना के मरीज है. दोपहर के खाने का इंतजार पेशंट करते रहे लेकिन खाना नहीं आया और आया भी तो दोपहर को २बजकर ३० मिनट पर यानि ढाई बजे खाना आया. सभी को पता है की कोरोना के मरीजों की कितनी भारी पॉवर वाली दवाइया दी जाती है जिसके चलते भूख ज्यादा भी लगती है इतना ही नहीं कोविड सेंटर में सीनियर सिटीजन की संख्या भी ज्यादा है जिसमे से कई डाईबेटिस और अन्य बीमारी के भी शिकार से जिसके चलते मरीजों को भूख लगती है



प्रसाशन की और से कोरोना सेंटर को मरीजों की सारी सुविधाओं के लिए पैसे दिए जाते है ताकि मरीजों को कोई तकलीफ ना हो लेकिन जिन लोगो को खाने का टेंडर दिया जाता है वो ना तो खाना अच्छा क्वालिटी का देते है और ना ही समय पर खाना पहुंचाते है.आनन् फानन में जिल्हाधिकारी ने जांच के आदेश तो दे दिए है लेकि इस तरह मरीजों की सेहत से खिलवाड़ आखिर कब तक चलता रहेगा

Updated : 12 March 2021 7:09 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top