Home > ट्रेंडिंग > ठंड में हो रही है marine drive में गर्मी आखिर क्या कारण है?

ठंड में हो रही है marine drive में गर्मी आखिर क्या कारण है?

ठंड में हो रही है marine drive में गर्मी आखिर क्या कारण है?
X

मैक्स महाराष्ट्र के हिंदी चैनल के रिपोर्टर ने हाल ही में मरीन ड्राइव का दौरा किया और वहां पर लोगों से मजेदार सवाल पूछे। रिपोर्टर ने आम जनता से बातचीत करते हुए उनके अलग-अलग और हास्यास्पद प्रतिक्रियाएँ लीं।


रिपोर्ट का एक खास हिस्सा मरीन ड्राइव पर मौजूद कपल्स के इर्द-गिर्द था। रिपोर्टर ने मरीन ड्राइव पर कपल्स की मौजूदगी, उनकी बॉडी लैंग्वेज और रोमांटिक मूड को लेकर हल्के-फुल्के और चुटीले अंदाज में चर्चा की। उन्होंने कपल्स से पूछा कि मरीन ड्राइव ही क्यों चुना जाता है रोमांस के लिए? वहीं, कुछ लोगों से यह भी पूछा गया कि अकेले मरीन ड्राइव पर आकर वे क्या सोचते हैं।


इससे ना केवल मनोरंजन हुआ बल्कि कई लोग अपनी प्रतिक्रिया देते समय हंसी-मजाक के मूड में नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बना, क्योंकि रिपोर्टर का अंदाज और जनता की प्रतिक्रियाएँ दोनों ही बेहद मजेदार थीं।

Updated : 12 Dec 2024 6:15 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top