Home > ट्रेंडिंग > ‘ड्रग्स का गढ़ है हिमाचल, लड़ाई की शुरूआत वहीं से करो ’ उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को फटकारा

‘ड्रग्स का गढ़ है हिमाचल, लड़ाई की शुरूआत वहीं से करो ’ उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को फटकारा

‘ड्रग्स का गढ़ है हिमाचल, लड़ाई की शुरूआत वहीं से करो ’ उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को फटकारा
X

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रणौत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें और अपने गृह राज्य हिमाचल से ही ड्रग्स की लड़ाई शुरू करें। ‘रंगीला गर्ल’ ने कहा कि ‘पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है।

क्या कंगना को पता है कि ड्रग्स की उत्पत्ति हिमाचल से हुई? उन्हें सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।’ कंगना ने अपने एक ट्वीट में था कि वो बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी। उर्मिला ने कहा कि ‘टैक्सपेयर्स के पैसों से वाई सिक्योरिटी पाने वाले इस शख्स ने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी? उर्मिला ने कहा ‘इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है।

जिसने भी इस शहर से प्यार किया और जिसने भी इस शहर को वापस लौटाया है, मुंबई के लिए वह बेटी के समान है। मैं इसके खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी। उर्मिला आगे कहती हैं कि ‘अगर कोई शख्‍स हमेशा चिल्ला रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि वो सच बोल रहा है। कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की। पहले वो विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं जब उससे उसका काम नहीं बनता तो फिर वो वुमन कार्ड खेलती हैं।’

Updated : 16 Sep 2020 1:48 PM GMT
Next Story
Share it
Top