Home > ट्रेंडिंग > 3 लाख में तैयार किया सोने का मास्क

3 लाख में तैयार किया सोने का मास्क

3 लाख में तैयार किया सोने का मास्क
X

पुणे. यहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, यहां एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। शहर में बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन सबके बीच पुणे में गोल्डमैन के नाम से प्रसिद्ध शंकर कुराडे नाम के शख्स ने कोरोना से बचने के लिए सोने का मास्क बनवाया है। गोल्ड के शौकीन शंकर अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना पहनते हैं। इनके गले में मोटी-मोटी सोने की चेन, हाथों की दसों उंगलियों में गोल्ड की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट उनके सोने के प्रेम को दर्शाती है। शंकर ने सोने से बने इस मास्क को 2 लाख 90 हजार रुपए में बनवाया है। इसका वजन तकरीबन साढ़े पांच तोला है। इसमें सांस लेने के लिए बारीक छेद बने हुए हैं। शंकर के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Updated : 17 July 2020 11:24 PM GMT
Next Story
Share it
Top