Home > ट्रेंडिंग > कंगना व बहन रंगोली के खिलाफ FIR, राजद्रोह की संगीन धाराओं में केस दर्ज

कंगना व बहन रंगोली के खिलाफ FIR, राजद्रोह की संगीन धाराओं में केस दर्ज

कंगना व बहन रंगोली के खिलाफ FIR, राजद्रोह की संगीन धाराओं में केस दर्ज
X

फाइल photo

मुंबई। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ भी एफआईआऱ दर्ज हुआ है. राजद्रोह की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 154 A , 295 A , 124 A , 34 शामिल है कंगना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कास्टिंग निर्देशक साहिल अशरफअली सैय्यद के वकील रवीश जमींदार ने बताया कि उनके मुवक्किल ने कोर्ट में शिकायत दायर कर अभिनेत्री और उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। अभिनेत्री बीते दो महीने से अपने ट्वीट और टेलीविजन पर इंटरव्यू के जरिए बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं.

शिकायत में उन्होंने कहा कि रनौत ने ट्वीट में बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिनसे न केवल उनकी बल्कि कई अन्य कलाकारों की भावनाएं भी आहत हुई हैं.सैय्यद ने आरोप लगाया कि कंगना रनौत कलाकारों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं. उनकी बहन ने भी दो धार्मिक समूहों के बीच साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.''रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों और वकील की दलील को देखते हुए कोर्ट ने पाया कि अभिनेत्री ने संज्ञेय अपराध किया है. कोर्ट ने संबंधित पुलिस थाने को आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के संबंधित प्रावधानों के तहत अभिनेत्री और उनकी बहन के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

Updated : 17 Oct 2020 3:28 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top