Home > ट्रेंडिंग > बूस्टर डोज पर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का दावा, इस वैक्सीन को माना प्रभावी

बूस्टर डोज पर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का दावा, इस वैक्सीन को माना प्रभावी

बूस्टर डोज पर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का दावा, इस वैक्सीन को माना प्रभावी
X

तामिलनाडु में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट का एक मरीज मिला है जिसका उम्र 47 साल है।

बता दें आज महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं। 4 नए केस के बाद महाराष्ट्र में अब कुल 32 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही पुरे देश में कुल 68 सक्रिय मामले हो चुके हैं।

ये तो हुई आंकडों का जानकारी अब काम की बात करते हैं। बूस्टर डोज को लेकर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए सही माना है।

एजेंसी ने बताया कि पहली खुराक लेने के 2 महीने बाद बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेरिकी कंपनी फाइजर की बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन के बाद यह तीसरा टीका है, जिसे एम्स्टर्डम की मेडिकल एजेंसी ने बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है।

Updated : 16 Dec 2021 6:22 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top