- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू
- Amravati murder case: उमेश कोल्हे की मौत का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- सहयोग से घर-घर में पहुंचाएं कांग्रेस का विचार !: नाना पटोले
- लासुर में प्याज मंडी में किसानों का धरना
- उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र में एनआईए और एटीएस अमरावती में दर्ज मामले की जांच में जुटी लूट नहीं हत्या की वजह नपुर शर्मा के ट्वीट पर समर्थन आया सामने!!
- सांगली, म्हैसाल सामूहिक हत्याकांड में तांत्रिक के घर छापा, पुलिस को बहुत कुछ साक्ष्य लगे हाथ
- Spice Jet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंस लैंडिंग, प्लेन में अचानका आया धुआं
- घुटने के दर्द से जूझ रहे धोनी, 40 रुपये में वैद्य से करा रहे है इलाज
- औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर
- ड्रग मामले में पासपोर्ट जब्त, कोर्ट ने एनसीबी से आर्यन की याचिका पर जवाब मांगा

बूस्टर डोज पर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का दावा, इस वैक्सीन को माना प्रभावी
X
तामिलनाडु में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट का एक मरीज मिला है जिसका उम्र 47 साल है।
बता दें आज महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं। 4 नए केस के बाद महाराष्ट्र में अब कुल 32 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही पुरे देश में कुल 68 सक्रिय मामले हो चुके हैं।
ये तो हुई आंकडों का जानकारी अब काम की बात करते हैं। बूस्टर डोज को लेकर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए सही माना है।
एजेंसी ने बताया कि पहली खुराक लेने के 2 महीने बाद बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेरिकी कंपनी फाइजर की बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन के बाद यह तीसरा टीका है, जिसे एम्स्टर्डम की मेडिकल एजेंसी ने बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है।