एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, दोनों फ्लैट जब्त
X
मुंबई: इस मामले में पहले भी प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय ने किया था। करीब 2 साल से इस मामले में शांत रही ईडी की अचानक प्रफुल्ल पटेल की प्रापर्टी सील करने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक और पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे साउथ तक विरोधी नेताओं पर ईडी के कसते शिकंजे से विपक्ष के लामबंद होने में अब देर नहीं। तथाकथित माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची मामले में ईडी ने एनसीपी नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल का प्रॉपर्टी अटैच किया है। मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित सीजे हाउस इमारत की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है जिसके सारे कागजात दो साल पहले पूछताछ के बाद खुद प्रफुल्ल पटेल ने ले जाकर दिया था। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई किसी के समझ में नहीं आ रही है अचानक से ऐसा क्या हो गया कि प्रापर्टी सील कर दी गई।
सी,जे हाउस का यह मामला 2019 का है प्रफुल्ल पटेल से मुंबई ईडी दफ्तर में पूछताछ भी की गई थी। करीब 3 से 4 बार उनको ईडी के समक्ष जाना पड़ा था। मामला 2021 में पूरे पेपर वर्क को ईडी के समक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पेश कर दिया था। ईडी ने उसमें कोई आपत्ति जनक बात नहीं होने की भी बात नहीं की थी लेकिन प्रॉपर्टी माफिया सरगना के सिपहसालार के पत्नी के नाम पर थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा था ईडी 18 अक्टूबर 2019 को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ के लिए। सीजे हाउस मामले और इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते को लेकर हुई थी जिसमें प्रफुल्ल पटेल भी प्रापर्टी का यह मालिक बताया गया था। प्रफुल्ल पटेल के सीजे हाउस में सिर्फ दो फ्लैट हैं इमारत के चौथे मंजिल पर। मिली जानकारी के मुताबिक 2007 में प्रॉपर्टी डेवलपमेंट करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के पास ऐसी जानकारी है जिसमें 2007 में इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल के बीच सीजे हाउस प्रॉपर्टी के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट की बात सामने आई थी। मामला ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन उस फाइल को फिर से लेकर राजनीतिक सरगर्मियां ईडी ने तेज कर दी है।