Home > ट्रेंडिंग > जिन बच्चों के माता-पिता चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार: CM केजरीवाल

जिन बच्चों के माता-पिता चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार: CM केजरीवाल

जिन बच्चों के माता-पिता चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार: CM केजरीवाल
X

मुंबई : सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं। लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है।

दिल्ली CM ने कहा कि इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद ख़बर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12% रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं।



सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि दिल्ली के हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जारी है। इस मुश्किल वक्त में मैं आपके साथ खड़ा हूँ। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10 हज़ार से कम केस आए। सख्त लॉकडाउन और दिल्ली वालों के अनुशासित आचरण से ये संभव हो पाया। इसलिए अभी भी कोई ढिलाई नहीं बरतनी। ऐसे कई बच्चे जिनके माता पिता दोनो चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। जिन बुजुर्गों ने अपने घर के युवाओं को खो दिया उनका ख्याल दिल्ली सरकार रखेगी।

Updated : 14 May 2021 4:26 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top