Home > ट्रेंडिंग > कोरोना विदेशी मेहमान है जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा: उद्धव ठाकरे

कोरोना विदेशी मेहमान है जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा: उद्धव ठाकरे

राज्य में कोविड-19 के कारण 40 हजार से ज्यादा लोग तोड़ चुके हैं दम

कोरोना विदेशी मेहमान है जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा: उद्धव ठाकरे
X

फाइल photo

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को कोविड को गंभीरता से लेने की नसीहत देते हुए कहा कि जनता को ही तय करना होगा कि उन्हें कोरोना की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करना है या फिर LockDown में ही रहना है. राज्य में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू है.

मुख्यमंत्री ने रविवार को डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के लिए लोगों की खुले दिल से भागीदारी की जरूरत है. कोविड-19 एक विदेशी मेहमान है जो हमारे भरसक प्रयासों के बावजूद हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा. यह शहरों से ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है. महाराष्ट्र में 15 लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. राज्य में कोविड-19 के कारण 40 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत कोविड-19 रोगियों में लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं.

लिहाजा जब तक इसका टीका नहीं बन जाता तब तक मास्क आत्मरक्षा करने वाली ब्लैक बेल्ट की तरह है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई या जुर्माना नहीं लगाने चाहते. महामारी से जंग तभी जीती जा सकती है, जब लोग खुले दिल से इसमें हिस्सा लें.सभी आम लोगों के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपनगरीय ट्रेनों में भीड़भाड़ होने देने के पक्ष में नहीं हैं. महाराष्ट्र में शनिवार तक कोविड-19 के 15,17,434 मामले सामने आ चुके थे।

Updated : 11 Oct 2020 3:05 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top