Home > ट्रेंडिंग > 'काली' डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर विवाद: महाकाली मां के सिगरेट पीने वाले सीन से हुए यूजर्स नाराज, की फिल्ममेकर के गिरफ्तारी की मांग

'काली' डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर विवाद: महाकाली मां के सिगरेट पीने वाले सीन से हुए यूजर्स नाराज, की फिल्ममेकर के गिरफ्तारी की मांग

दें निचोड़ शत्रु की लाली!#ArrestLeenaManimekalai सोशल मीडिया पर चला यह ट्रेंड, अब गिरफ्तारी की मांग से दबकी फिल्म निर्माता !!

काली डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर विवाद: महाकाली मां के सिगरेट पीने वाले सीन से हुए यूजर्स नाराज, की फिल्ममेकर के गिरफ्तारी की मांग
X

मुंबई: काली डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि आए दिन हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. ये लोग हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। एक अन्य यूजर ने अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को टैग कर फिल्म निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि क्या ये लोग दूसरे धर्मों के देवताओं को भी इस तरह दिखा सकते हैं।

#सुप्रीम कोर्ट, क्या यह उचित है अगर #हिंदू समुदाय के किसी व्यक्ति ने #उदयपुर की तरह #लीना मणिमेकलई का सिर कलम कर दिया, आखिरकार वह माँ काली पर ऐसी #फिल्म बनाकर #हिंदुओं को चोट पहुँचा रही है #ArrestLeenaManimekalai इस तरह ट्रेंड सोशल मीडिया पर शुरू है। मुंबई सहित तमाम शहरों में इसके पोस्टर रिलीज होने के बाद लोगों की जोरदार कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है।

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के पोस्टर को ट्विटर हैडल पर पोस्ट करने के बाद 3 हजार लोगों ने इस पर ट्वीट करके अपने मन की भडास निकाली है और उनके गिरफ्तारी के लिए उन्ही के ट्वीट को कुछ लोगों ने आगे फॉरवर्ड कर उनकी गिरफ्तारी मांग की है। कई समाजसेवी और हिंदू संगठनों ने पुलिस को इस बात की लिखित शिकायत की है।


Updated : 5 July 2022 5:10 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top