Home > ट्रेंडिंग > अदानी -मोदी के भ्रष्ट गठजोड़ को देश के सामने लाने पर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई :- नाना पटोले।

अदानी -मोदी के भ्रष्ट गठजोड़ को देश के सामने लाने पर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई :- नाना पटोले।

राहुल गांधी जनता की आवाज हैं; प्रधानमंत्री मोदी को देना होगा जवाब:- बालासाहेब थोराट.. राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई दमन और तानाशाह की मिसाल, ऐसी कार्रवाई से नहीं डरती कांग्रेस :- पृथ्वीराज चव्हाण.

अदानी -मोदी के भ्रष्ट गठजोड़ को देश के सामने लाने पर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई :- नाना पटोले।
X

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से अदानी समूह के महा में घोटाले का पर्दाफाश किया है, उससे केंद्र की मोदी सरकार की दुनिया भर में किरकिरी हुई है । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी ने अदानी -मोदी के भ्रष्ट गठजोड़ का देश के सामने खुलासा किया है, इएलिए राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा है कि आखिर अदानी की कम्पनी में 20 हजार करोड़ रुपए का काला धन किसने डाला है । लेकिन केंद्र सरकार के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है ।


राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को राज्य के सभी जिलों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह किया । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में नागपुर के कांस्टीट्यूशन चौक पर सत्याग्रह आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधायक विकास ठाकरे, नागपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष, पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक,विधायक वजाहत मिर्जा, अभिजीत वंजारी, प्रदेश महासचिव उमाकांत अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे, अतुल कोचेता समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे ।







इस मौके पर बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी जहां अदानी के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा अदानी के भ्रष्टाचार का समर्थन करती है? भाजपा के संरक्षण में अदानी ने देश की जनता को लूटा है । सूरत सत्र न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 24 घंटे के भीतर उनकी सांसदी को रद्द करने के पीछे भाजपा की क्या मंशा थी। पटोले ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के जरिए अंग्रेजों के जुल्म का सामना किया और देश को आजादी दिलाई थी। नरेंद्र मोदी की तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी देशभर में सत्याग्रह का आंदोलन किया है। मुंबई में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात की ख़ास मौजूदगी में सत्याग्रह हुआ। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष विधायक भाई जगताप, पूर्व विधायक मधु चव्हाण समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए ।

विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि आज का सत्याग्रह एक नए आंदोलन की शुरुआत है । एक क्रांति की शुरुआत है । आजादी की एक नई लड़ाई की शुरुआत है। अदानी समूह के वित्तीय घोटाले में क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी है? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में यह सवाल पूछा। लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। अदानी के करप्शन के बारे में एक शब्द नहीं बोला गया , उल्टे अदानी के बारे में सवाल उठाने पर राहुल गांधी की माइक बंद कर दिया गया । हमारे नेता के सवालों से डरकर उनकी आवाज दबाने के लिए सांसदी को रद्द कर दिया गया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज है । कोई कुछ भी कर ले उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता । राहुल गांधी के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना ही होगा ।





मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का 'सत्याग्रह'

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी की सांसदी एक साजिश रचकर रद्द की गई, जो देश में लोकतंत्र की हत्या है। ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां की मदद से विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की जा रही हैं। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल हो रही है । विपक्ष की आवाज को दबा कर देश में दमन और तानाशाही का माहौल बनाने की कोशिश की रही है । देश में एक तरह सेअघोषित आपातकाल चल रहा है। गौतम अदानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ कहां से आए । राहुल गांधी के इस सवाल का प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देते हैं ।राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई देश में दमन और तानाशाह की मिसाल है लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसी कार्रवाई से नहीं डरती है । कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे उठाती है, जनता के लिए लड़ती है और आगे भी लड़ती रहेगी।

लातूर में इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मंत्री अमित देशमुख और विधायक धीरज देशमुख ने किया। कोल्हापुर में विधायक पी. एन. पाटील सडोलीकर, विधायक जयश्री जाधव, विधायक ऋतुराज पाटिल, विधायक राजू आंवले, विधायक जयंत तसगांवकर ने आंदोलन का नेतृत्व किया।उत्तर मध्य मुंबई में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान के अलावा नासिक, अमरावती, चंद्रपुर, सोलापुर, धाराशिव, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, नंदुरबार, धुले, वाशिम, यवतमाल, परभणी सहित सभी जिलों में सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया । सोमवार को भी कई जिलों में आंदोलन होगा ।

Updated : 26 March 2023 9:11 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top