मालाड में 4 मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत17 घायल
X
मुंबई : मानसून की पहली बारिश मे बुधवार को रात करीब 11 बजे मालाड वेस्ट इलाके के कलेक्टर कंपाउंड में एक 4 मंजिल इमारत ढहने से 1 लोगों की मौत हुई है इसमें 8 बच्चे शामिल हैं और 7 लोग घायल हैं। रेस्क्यू टीम ने 18 लोगों को बच लिया है और घायलों को अस्पताल मे भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद बीएमसी का कहना है कि इमारत काफी जर्जर हालत में थी जिसके चलते यह हादसा हुआ।
BMC ने बताया कि आसपास की 3 इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, और राहत और बचावकार्य अभी भी जारी है।
काल रात्री मालवणी गेट क्र. ८, मालाड (पश्चिम) येथे इमारत कोसळल्याची घटना घडली. अग्निशमन दलाचे जवान बचाव कार्य करत आहेत.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 10, 2021
३ मजली इमारतीचा दुसरा व तिसरा मजला लगतच्या १ मजली चाळीवर कोसळले. या घटनेत १७ व्यक्ती जखमी झाले असून ११ व्यक्तींचे दुर्दैवी निधन झाले आहे. 🙏 pic.twitter.com/Yi4tC27Oe8