दोनों जया टकराईं, कौन कर रहा थाली में छेद बात सामने आई?
X
मुंबई। एक्ट्रेस जया बच्चन के राज्यसभा में बयान के बाद एक्ट्रेस जया प्रदा रविकिशन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि जया बच्चन अच्छे से जानती हैं कि कौन थाली में छेद कर रहा हैं. क्या ड्रग्स का मुद्दा बॉलीवुड पर उठाना थाली में छेद करना है, या फिर एक ऐसी सफाई जिसकी इस वक्त जरुरत दिखती है?
जया प्रदा ने कहा- 'इंडस्ट्री को कोई बदनाम नहीं कर सकता है, किसी भी हैसियत नहीं है. जहां तक रवि किशन जी की जो बात हुई है, संसद में जो बयान दिया गया उसे देखते हुए मुझे लगा कि मुझे रवि किशन जी की तरफ खड़े होना चाहिए. क्योंकि उन्होंने गलत नहीं कहा है. इंडस्ट्री में चंद लोग ड्रग्स से प्रभावित थे. ड्रग्स के मामले में जो डीलिंग हो रहा है उसे रोकने की जरूरत है. देश के युवाओं को ड्रग से बचाना जरूरी है.
मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. इंडस्ट्री को पूरा दोष ठहराने की किसी में हैसियत नहीं है.''हम लोग भी इस इंडस्ट्री में छोटे से बड़े रहे हैं. इंड्ट्री की वजह से हैं. सीनियर आर्टिस्ट को लेकर उनके काम को लेकर हमें गर्व होता है. रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद कई ड्रग्स पैडलर्स को अरेस्ट भी किया गया है. लेकिन जया जी ने ऐसा क्यों सोचा, वो बहुत गुस्से में थीं. वो बहुत नाराज थीं।